आगरा, जनवरी 14 -- षट्तिला एकादशी और मकर संक्रांति पर श्याम बाबा ने पतंग स्वरूप में दर्शन देकर अपने भक्तों को निहाल किया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी पतंगों से आकर्षक रूप से सजाया गया। श्याम बाबा को लाल गुलाब के पुष्प-बंगले एवं स्वर्ण आभूषणों से भव्य रूप से शृंगारित किया गया। पतंग उड़ाते अलौकिक स्वरूप में विराजमान श्याम बाबा के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। प्रातःकाल से लेकर देर रात तक मंदिर में भक्तों का निरंतर प्रवाह बना रहा और संपूर्ण परिसर "जय श्री श्याम" के गगनभेदी जयकारों से गूंजता रहा। संध्या आरती के उपरांत मंदिर परिसर में भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजनों ने श्रद्धालुओं को देर रात तक भक्तिरस में सराबोर किए रखा। इस दौरान हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अमित गोयल आदि उपस...