घाटशिला, दिसम्बर 14 -- मुसाबनी, संवाददाता। शनिवार को श्री श्याम बाबा की भव्य व आकर्षक निशान यात्रा निकाली गई। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 12 वां श्री श्री श्याम महोत्सव के अवसर आयोजित निशान यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्यामभक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निशान यात्रा में काफी संख्या में श्याम भक्त धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे। निशान यात्रा मुसाबनी 1 के शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए प्रातः 10 बजे निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा शिव मंदिर से आरंभ होकर पोस्ट ऑफिस मैदान, मुख्य सड़क, थाना अस्पताल चौक, मुसाबनी बस स्टेंड होते हुए बाजार मार्ग से अग्रसेन भवन पहुंची। निशान यात्रा में श्याम भक्त भक्ति संगीत पर नाचते गाते चल रहे थे। बीच-बीच में श्री श्याम के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज रहा था। इस यात्रा में शिव- पार्वती...