संभल, जनवरी 25 -- शहर के सूर्य कुंड मंदिर परिसर में शनिवार देर रात खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। संकीर्तन में बुलंदशहर से आई भजन गायिका कुमकुम सूर्यवंशी और रुद्रपुर से पधारे गायक हिमांशु राणा ने खाटू श्याम के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। देर रात तक चले संकीर्तन में एक से बढ़कर एक भजनों पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। श्याम नाम की गूंज और भजनों की मधुर धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने ताली बजाकर और जयकारों के साथ भजनों का आनंद लिया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने शांति व श्रद्धा के साथ संकीर्तन में सहभागिता की। आयोजकों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भा...