शामली, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव श्याम गढ़ी में फैली भयंकर गंदगी और कच्ची सड़कों की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रधान पर गांव में विकास कार्यों की अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कें कच्ची होने और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराने से रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कई बार प्रधान को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से तत्काल सफाई और सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच बने छोटे तालाब की सफाई भी उन्हें खुद ही करानी पड़ रही है। बदहाल सड़कों और गंदगी से राहगीरों सहित सभी को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदर्शन में रामकुमार, ओमपाल, लंबरदार, सो...