प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज एयरपोर्ट पर यूनाइटेड मेडिसिटी की ओर से महिला स्वच्छता जागरूकता के तहत मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। लगभग 150 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें श्याम कार्तिक सिंह ने प्रथम, प्रदीप कुमार यादव ने द्वितीय और सौरभ पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान प्रोजेक्ट प्रभारी जेपी सिंह, अमरेंद्र कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार सागर तथा कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन आशीष कुमार कुशवाहा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...