खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं एस.पी.एन. मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, खगड़िया को शैक्षणिक एवं अनुसंधान प्रयोजनों के लिए एक पुरुष कैडवर दान दिया है। यह कैडवर एक ऐसे महानुभाव द्वारा किए गए देहदान के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिन्होंने जीवन के पश्चात भी समाज और मानवता की सेवा का मार्ग चुना। प्राप्त कैडवर का उपयोग एमबीबीएस छात्रों के एनाटॉमी विषय के अध्ययन, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं चिकित्सा अनुसंधान में किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को मानव शरीर की संरचना और कार्यप्रणाली को वास्तविक, वैज्ञानिक और नैतिक दृष्टिकोण से समझने का अवसर मिलेगा, जो भविष्य में कुशल और संवेदनशील चिकित्सकों के निर्माण में सहायक होगा। इस ...