हरिद्वार, जनवरी 24 -- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध को रोका गया था। तलाशी लेने पर उससे 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार गुप्ता निवासी सर्वोदयनगर बरेली के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक रचना, उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल बृजमोहन सिंह और कुलदीप सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...