हरिद्वार, जनवरी 24 -- संत शिरोमणि रविदास लीला एवं मंदिर समिति के तत्वावधान में पूजा-अर्चना के साथ संत रविदास लीला का शुभारंभ हो गया। इसके जरिये संत रविदास के जीवन प्रसंग, सामाजिक समरसता और समानता के संदेशों का मंचन किया जा रहा है। शनिवार को वीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्यामपुर में लगभग 60 वर्षों से संत रविदास की लीला का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिन तक रोज रात में लीला का मंचन होगा। नौवें दिन संत रविदास जयंती पर एक फरवरी को श्यामपुर और सजनपुर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष उकी भागीदारी को और मजबूत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...