हरिद्वार, जून 8 -- पुरानी हरिद्वार सड़क से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाला बहुजन आबादी बस्ती श्यामपुर और सजनपुर गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बीते दो माह से बुरी तरह अव्यवस्थित है। संत रविदास मंदिर मार्ग पर नाली निर्माण के लिए डाली गई रेत-बजरी और लोहे के स्लैब अब भी सड़क पर पड़े हैं। मोहल्लेवासी कमल सिंह, कोमल, भगत सिंह, बबलू और चंद्रशेखर ने बताया कि निर्माण सामग्री बीच सड़क में फैली हुई है और लोहे की प्लेटों के कारण रास्ता बेहद संकरा हो गया है। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...