हरिद्वार, जून 9 -- श्यामपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर आ धमका और जाम में फंस गया। वाहनों के बीच फंसे हाथी को देखकर राहगीरों की भी सांसे थम गईं। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल में खदेड़ा। आमतौर पर इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारों से जाम की स्थिति बनी रहती हैं लेकिन इस बार एक जंगली हाथी भी जाम का शिकार हो गया। यह पूरा वाकया राहगीरों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी सड़क पर फंसा हुआ है और उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा। हाथी जाम में काफी देर तक खड़ा रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...