हजारीबाग, सितम्बर 17 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के अलखरी खुर्द में श्मशान भूमि को लेकर उपजे विवाद में मंगलवार को दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए। मंगलवार को दूसरे पक्ष जरिया महतोइया के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ प्रतिवाद मार्च निकाला और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के समक्ष बेमियादी धरना पर बैठ गए। इसके पूर्व सोमवार से अलखरी खुर्द के ग्रामीण भी श्मशान भूमि को लेकर बेमियादी धरना पर बैठे हुए हैं। दोनों पक्ष आमने-सामने होकर एक दूसरे पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए धरनास्थल पर अप्रिय स्थिति से निपटने को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। दोनों पक्षों के धरना में शामिल होने पर प्रखंड मुख्यालय में भारी गहमागहमी का माहौल रहा। बता दें कि अलखरी ख...