नैनीताल, अक्टूबर 11 -- नैनीताल। पाइंस स्थित श्मशान घाट में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई लाइन से चोर पाइप चोरी कर ले गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब श्मशान घाट में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। शहर निवासी पप्पन जोशी ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व शमशान घाट में नहाने और पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की लाइन बिछाई गई थी। शनिवार को शवदाह के लिए पहुंचे लोगों को जब नलों में पानी नहीं मिला तो उन्होंने पाइप लाइन की जांच की। जांच के दौरान सड़क के पास से कई पाइप गायब मिले। पाइप चोरी होने से शवदाह के लिए पहुंचने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस संबंध में शहरवासियों ने तल्लीताल पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ...