गोड्डा, दिसम्बर 25 -- महागामा। महागामा के समीप गढ़वा नदी के तट पर स्थित शमशान काली मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर से मोटर, बाजा, गैस सिलेंडर, पंखा, वेपर लाइट सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। मंदिर कमेटी से जुड़े मुन्ना तिवारी उर्फ वीरेंद्र ने बताया कि शमशान काली मंदिर का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है। निर्माण कार्य के दौरान सामग्री तैयार करने और दीवार में पानी छिड़काव के लिए दो मोटर लगाए गए थे। वहीं भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में बाजा लगाया गया था, जिससे प्रतिदिन सुबह-शाम भक्ति गीत बजते थे। इसके अलावा मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था के लिए वेपर लाइट भी लगाई गई थी। चोरों ने मंदिर प्रांगण में बने कमरे का ताला व दरवाजा ...