लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा के प्रांगण में शुक्रवार को एनसीसी कैडेटों द्वारा गुमला से रांची तक आयोजित साइक्लोथान का उत्साहपूर्ण और अनुशासित वातावरण में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईटीडीए डायरेक्टर सुषमा नीलम सोरेंग रहीं। कार्यक्रम में एनसीसी 46 झारखंड बटालियन के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद और विद्यालय एनसीसी प्रमुख वीणा तिवारी उपस्थित थे। अतिथियों का विधिवत परिचय कराते हुए उन्हें शॉल देकर सम्मानित...