एटा, जुलाई 9 -- जनभावनाओं से जोड़ते हुए इस बार पौधारोपण किया जाएगा। इससे पौधे लगाने के बाद लोग भूलें न और इसकी अच्छे से देखभाल भी करें। इस बार जिले में पेड़ शौर्य की गाथा बताएंगे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जिले से नई पहचान जुड़ेगी। इतना ही नहीं जनभावनाओं से जोड़ते हुए भाई-बहन पौधारोपण, अमृत वन भी बनाएंगे। हरियाली को बढ़ाने के लिए हर विभाग को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस बार पौधे लगाने के बाद संबंधित विभागों को पौधों की रखवाली भी करने होगी। पौधा न मिलने पर जबााव भी मांगा जाएगा। साथ ही हरियाली का क्षेत्र जिले में ज्यादा से ज्यादा बढ़े इसे लेकर जनभावनाओं को जोड़ते हुए वन विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत पौधारोपण को लेकर एक नाम भी दिया गया। पौधा लगाने के लिए लोग आएंगे साथ ही वह खुद पौधे की देखभाल भी करेंगे। इस बार पहले से अ...