ललितपुर, दिसम्बर 27 -- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव के निर्देशन में युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी की अध्यक्षता में वीर योद्धा महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा खेत सिंह शौर्य, साहस और जनसेवा के प्रतीक थे। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महाराजा खेत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्षमय जीवन को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि महाराजा खेत सिंह के विचार आज भी युवाओं को सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही। अंत ...