मुंगेर, सितम्बर 6 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड अंतर्गत मकवा गांव के यादव टोला में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत जाने के क्रम में बगीचा में बिजली करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची को बचाने में एक युवती जख्मी हो गई। जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। मृतका वंदना कुमारी(10 वर्ष) पिता भुटेरी यादव थी। जानकारी के अनुसार वंदना सुबह मां बीना देवी और पड़ोस की दो युवतियों के साथ शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में बगीचा की घेराबंदी के लिए दिए गये लोहे की जाली पर पोल से टूटकर बिजली का तार गिरा था। जाने के क्रम में वंदना लोहे की जाली से सट गई और मूर्छित होकर गिर पड़ी। उसे बचाने में साक्षी कुमारी अचेत हो गई। इसी दौरान उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। वंदना कुमारी एवं साक्षी कुम...