देवरिया, जनवरी 14 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घर से निकली किशोरी का बुधवार की सुबह बागीचे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी थी। परिजन किशोरी की हत्या की आशंका जता रहे हैं। बरियारपुर थाना क्षेत्र के चौहान टोला के रहने वाले महेन्द्र चौहान की बेटी नन्दनी(16) कक्षा दसवीं की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह वह अपने घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटी। उसके घर न लौटने पर परिजन तलाश करना शुरू किए लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद देर शाम को परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और तहरीर देकर उसकी तलाश ...