लखनऊ, दिसम्बर 24 -- मंगलवार की रात घर से शौच के लिए गए एक युवक पर गांव के ही छह लोगों ने पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी मुसाफिरखाना से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर छह नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव निवासी 23 वर्षीय रत्नेश मिश्रा पुत्र संतोष मित्र मिश्रा बीती रात घर के कुछ दूर स्थित नहर की तरफ शौच के लिए गया था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही विपक्षियों ने रत्नेश पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल रत्नेश को परिजन मुसाफिरखा...