गोरखपुर, जनवरी 5 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरीभार के राजस्व गांव कुसहा निवासी एक अधेड़ की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। शव करीब 24 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम कुसहा निवासी शिवप्रसाद (50) पुत्र स्व. रामलाल 3 जनवरी की शाम करीब पांच बजे गांव के उत्तर-पूर्वी कोने पर स्थित चनऊ पोखरे के पास शौच के लिए गए थे, जहां पैर फिसलने से वह पोखरे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। उसके एक पुत्र वीरेंद्र, जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है, तथा दो पुत्रियां नेहा और नीतू हैं। तीनों अविवाहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...