गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- जखनिया। शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़खानी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन पिछले दो महीने से गर्भावस्था की वजह से देखभाल के लिए उसके घर पर रह रही थी। गुरुवार को शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के युवक ने उसे अकेला पाकर जबरन छेड़खानी का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह भाग गया। परिजनों ने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। शादियाबाद थानाध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...