आदित्यपुर, दिसम्बर 26 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह में तालाब किनारे शौच गये युवक को हाथी ने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे की है। उस समय हाथियों का झुंड तालाब में पानी पी रहा था। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम और वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि हुंडरू-पाथरडीह गांव के पास तालाब किनारे युवक कोकिल सिंह (35 वर्ष) शौच के लिए जा रहा था। इस दौरान वहां पहले मौजूद हाथी ने उसे सूंड से पकड़ने के बाद पटक कर गंभीर रूप से घायल कर कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट है। जानकारी मिलने पर फॉरेस्टर राणा प्रताप महतो हुंडरू-पाथरडीह पहुंचे। घायल युवक को नीमडीह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे एमजीएम और फिर रिम्स रेफर कर दिया गया। घायल युवक हुंडरू-पाथरडीह का ही रहनेवाला है। वन विभाग न...