बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- शौच करने गये 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत घाटकुसुंभा, निज प्रतिनिधि। कोरमा थाना क्षेत्र के बेलौनी गांव में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी। गांव निवासी जोगी राम का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शौच करने के लिए सड़क किनारे गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सड़क के किनारे जमा बाढ़ के पानी में गिर पड़ा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बालक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मासूम की मौत से पूरा गांव गमगीन है। अखिल भारतीय धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राम एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन राम न...