बगहा, दिसम्बर 30 -- हाड़ कंपाने वाली ठंड में जब बाहर से आने या बाहर जाने के दौरान रात में लोगों के सामने ठहराव के लिए रैन बसेरा ही एक मात्र सहारा है। यहां ठंड के दिनों में लोग रात काटतेे हैं। अकेले हो या परिवार के साथ, रात होने पर सवारी नहीं मिली तो रुकने के लिए यह बेहतर जगह लोग समझते हैं। लेकिन यहां की व्यवस्था बेहतर नहीं है। शहर में दो प्रमुख रैन बसेरा है। एक स्टेशन चौक पर तो दूसरा रैन बसेरा बस स्टेशन में है। दोनों रैन बसेरा में सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन चौक स्थित रैन बसेरा में पांच महिला और पांच पुरुष के लिए अलग-अलग बेड हैं। यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था है। कंबल भी है, लेकिन शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इससे लोगों को कठिनाई होती है। रात में जब वह रुकते हैं और शौच लगने इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्हें शौच के लिए बेतियाे स्टेशन पर जान...