महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा पकड़ी भारत खंड में कई वर्षों से शौचालय बंद पड़ा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को बीडीओ निचलौल को एक शिकायती पत्र देकर खुलवाने की मांग की। ग्रामीण छोटे बाबू उर्फ आनंद नारायण मिश्रा, सगीर अली, कोमल भारती, शरीफ अली, रामू यादव, प्रदुमन चौरसिया आदि ने बताया कि शौचालय बंद रहने से महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जब से शौचालय बना है। तभी से इसका ताला अभी तक नहीं खुल पाया है। बीडीओ ने ग्रामीणों को जल्द ही ताला खुलवाने का आश्वासन दिया है। प्रधान ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई के लिए किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसकी देखरेख कैसे होगी, यह दिक्कत बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...