महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के लिए लंबित 2286 आवेदनों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में 454 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों का निस्तारण प्रक्रियाधीन है। रेट्रोफिटिंग पिछली बैठक के बाद 77.13 प्रतिशत से बढ़कर 79.14 प्रतिशत है। इसी प्रकार मॉडल शौचालय सत्यापन 87.01 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो गया है। सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता समिति की बैठक कर ली गई है। व्यक्तिगत शौचालय के लंबित 1709 आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने अविलंब निस्तारण का निर्देश दिया। डीपीआरओ को पांच दिन के भीतर सूचित करने करने को कहा। शेष लाभार्थियों की डिमांड भी जिल...