मुख्य संवाददाता, जून 18 -- पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया बंदी विकास कुमार शनिवार की सुबह शौच का बहाना बनाकर सिविल कोर्ट परिसर से फरार हो गया। मुख्तार सिंह का बेटा विकास पालीगंज का रहने वाला है। उसे बुद्धा कॉलोनी थाने से लूटकांड में जेल भेजा गया था। उसने हथकड़ी की रस्सी काटकर कोर्ट परिसर स्थित बाथरूम की ग्रिल को तोड़ डाला। इसके बाद वह गंगा किनारे से होते हुए भाग निकला। जब तक हवलदार को पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। विकास को फुलवारीशरीफ अनुमंडल कारा से सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। उसे एसडीजेएम-द्वितीय की अदालत में पेश कराना था। हवलदार ठग राम ने यह जानकारी दी कि कैदी वैन से उतरने के बाद उसने बंदी को हथकड़ी पहनाई और रस्सी का एक छोर अपने पास रखा। एसडीजेएम भवन (अदालत घाट की तरफ से सिविल कोर्ट में गेट संख्या-3 के समी...