लखनऊ, सितम्बर 7 -- शौक पूरे करने के लिए महिलाओं की चेन लूटने के आरोपी शातिर को पुलिस ने शाजहांपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ओला में अपनी कार चलाता था और मौका पाकर चेन लूट जैसी घटनाएं अंजाम देता था। पुलिस का दावा है कि 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को ट्रैस किया गया। उसके पास से चेन लूट बेंच कर बचे 17,500 रुपये व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी में 2 सितंबर को घर के गेट पर खड़ी रामकुमार चौधरी की मां की चेन बाइक सवार बदमाश ने लूटकर भाग गए थे। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश में दो टीमों बनाई गई थीं। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बाइक सवार लुटेरे की करतूत पता चली। उसके बाद पुलिस ने शाहजहांपुर जि...