अमरोहा, दिसम्बर 21 -- बावनखेड़ी कांड से दूर-दूर तक चर्चा में रही मरहूम शौकत की कोठी के परिसर के एक हिस्से की भूमि पर चले आ रहे विवाद के मामले की जांच रिपोर्ट लेखपाल ने तहसीलदार को सौंप दी है। गौरतलब है कि बावनखेड़ी निवासी शबनम ने गांव निवासी प्रेमी सलीम संग मिलकर अपने पिता शौकत समेत परिवार के सात लोगों की वर्ष 2008 में 14 अप्रैल की रात गला रेतकर हत्या दी थी। परिवार के लोगों की हत्या के बाद से शौकत की करीब पांच बीघा में बनी कोठी में शौकत का छोटा भाई सत्तार व उसका परिवार रह रहा है। इसी कोठी के एक हिस्से में शौकत समेत परिवार के सातों लोगों की कब्र हैं। बताया जा रहा है कि कोठी के परिसर के एक कोने की भूमि को लेकर पिछले करीब आठ माह पूर्व विवाद शुरू हुआ। भूमि के एक भाग पर स्वामित्व जताते आ रहे सह खातेदार वजीर अहमद ने बीती 25 अप्रैल को करीब दो बी...