चित्रकूट, जनवरी 11 -- चित्रकूट। सरधुआ थाना क्षेत्र के सुरवल गांव के मजरा बड़हर का पुरवा निवासी 40 वर्षीय शिव प्रसाद शनिवार की आधी रात के समय करीब एक बजे शौंच करने खेत की तरफ गया था। तभी उसकी सर्दी के दौरान हालत बिगड़ गई। काफी देर बाद वापस न लौटने पर परिजन पहुंचे तो मृत अवस्था में पड़ा पाया। परिजनों का कहना है कि शिव प्रसाद की सर्दी लगने से मौत हुई है। मृतक के तीन बेटियां व दो बेटे है। प्रभारी निरीक्षक सरधुवा राम सिंह ने बताया कि परिजन सर्दी लगने से मौत होना बता रहे है। शिव प्रसाद पहले बीमार भी रहा है। परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...