देवरिया, अगस्त 22 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों व गुंडों-बदमाशों की अब खैर नहीं है। उन्हें सबक सिखाने के लिए बेटियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक और शारीरिक शिक्षा अनुदेशक उन्हें आत्मरक्षा के गुण सिखा रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में जिले के 268 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय और 481 कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छ:, सात और आठ में पढ़ने वाली छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत खुद की सुरक्षा के लिए छात्राओं को ताइक्वांडों की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी व्यायाम शिक्षक और अनुदेशकों को दी गई है। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि छात्राओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जा सके ताकि ...