फिरोजाबाद, मई 28 -- मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। महिला अपराधों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद भी शोहदों के हौसले बुलंद हैं। सिरसागंज में शोहदों द्वारा बेटी की साइकिल रोकने से परेशान महिला जब शिकायत करने आरोपी के घर पहुंची तो वहां पर उसके परिजनों ने उसके साथ उल्टा मारपीट कर दी। थाना सिरसांगज के सिरसाखास निवासी एक किशोरी ट्यूशन पड़ने जाती है। किशोरी को उसके मोहल्ले के ही छोटू एवं सनी परेशान करते हैं। ट्यूशन जाते वक्त उसकी साइकिल रोक लेते हैं। किशोरी द्वारा इसकी शिकायत परिजनों से की। इस पर किशोरी की मां छोटू के घर पर बात करने पहुंची तो छोटू की मां ने बात सुनने के बजाए किशोरी की मां के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। वहीं किशोरी की मां के साथ में मारपीट की। इस दौरान पीड़िता की बुआ का लड़का बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपी...