हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की धरती पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। अवसर था बच्चों के लिए आयोजित भव्य कार्निवल का। प्रबंधक शिखर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि आशीष वर्मा (अभिनेता) एवं रोहिणी चक्रवर्ती (मॉडल व अभिनेत्री) का स्वागत किया। एक ओर जहां दर्शक बच्चों के कलात्मक नृत्य का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर लकी ड्रॉ के लिए उत्साह बना रहा। सेल्फी बोर्ड और ट्रेन सेट-अप आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जो मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और चुनौतियों से भरपूर रहे। 'शोर बैंड' के नाम से मशहूर बैंड ने अपने सुरों से माहौल को संगीतमय बना दिया, जिस पर बच्चे व अभिभावक पंजाबी गीतों पर झूमते नजर आए। अभिभाव...