देहरादून, नवम्बर 5 -- रुड़की। प्रेम मंदिर रोड स्थित कोतवाली सिविल लाइन के समीप एक निजी शोरूम में मंगलवार देर आग लगने का मामला सामना आया है। फायर युनिट की घटना की सूचना मिलते ही तीन वाहनों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंचकर दुकान के मालिक की मौजूदगी में शोरूम में लगी आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाकर पूर्वांचल सहकारी बैंक नगर लिमिटेड को जलने से बचा लिया। शोरूम में रखा शादी की सजावट का सामान, मालाएं, कपड़े समेत लाखों का सामान जल गया है। मामले में किसी भी तरह की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...