चंदौली, दिसम्बर 27 -- चंदौली। सदर कोतवाली के समीप कटसिला नहर के पास कार के शोरूम में घुसकर शुक्रवार की रात चोर ने काउंटर में रखें 44 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी में कमरे में कैद हो गई। शोरूम के संचालक अरविंद सिंह ने चोरी की घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। शुक्रवार की शाम शोरूम के संचालक और कर्मी काम निबटाने के बाद अपने घर चले गए। मौका पाकर रात करीब सवा 9 बजे के लगभग चोर पीछे के दरवाजे से शोरूम में प्रवेश कर गया। शोरूम के कई स्थानों को खंगालने के बाद जब उसे कुछ नहीं मिला तो काउंटर में रखा 44 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है। सुबह शोरूम खोलने पहुंचे संचालक ने अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। संचालक ने तत्काल इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी। जिले में आएदिन हो रही चोरी घटनाओं ने ...