नवादा, अक्टूबर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। छठ महापर्व में अब बहुत कुछ ही दिन शेष है। इसलिए अभी से ही शोभ मंदिर छठ घाट की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है। आगत छठ को लेकर यहां तेज गति से साफ-सफाई की शुरुआत कर दी गयी है। वहीं 03 सौ सालों से शोभ मंदिर छठ घाट पर अर्घ्य देने की परम्परा जारी है। मंदिर के पुजारी मंटू पांडेय उर्फ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि कभी श्मशान भूमि रही बिशो पांडेय की मिल्कियत वाली इस जमीन पर एक प्राचीन शिवलिंग स्थापित था। बिशो पांडेय ने ही यहां मिट्टी आदि से घेर कर मंदिर का रूप दे दिया था। यहां शोभ नाला से स्वत: प्रस्फुटित जलधारा से सरोवर भी मौजूद था। पूजन और छठ मैया को अर्घ्य देने की परम्परा तब से ही निभाई जा रही है। बाद में 1825 में अंग्रेजों द्वारा रेलवे का कार्य शुरू किया गया तो यहां पक्के मंदिर का निर्माण कराया गया...