मेरठ, सितम्बर 11 -- शोभित विश्वविद्यालय मे बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव में प्रो डेस्क आईटी इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज कंपनी ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने बताया कि आयोजित चयन प्रक्रिया में बीटेक, बीसीए, एमसीए और बीबीए कार्यक्रमों के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। चयनित छात्रों को फुल स्टैक डेवलपर, फ्रंट एंड डेवलपर, जावा डेवलपर, पाइथन डेवलपर और एचआर एग्जीक्यूटिव जैसी पदों पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्रों को ऑफर लेटर दिए। इस दौरान रमन शर्मा, पंकज चौधरी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...