गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विराट श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर यज्ञाधीश महाराज के कुटिया प्रवेश सह नगर भ्रमण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उक्त पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष व युवा शामिल हुए। उससे नगर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। नगर भ्रमण सह शोभायात्रा की शुरुआत चिनिया रोड स्थित नहर चौक से की गई। यहां से शोभायात्रा चिनिया मोड़, रंका मोड़, झंडा चौक होते हुए ग्राम जोबरइया स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। हर-हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के उद्घोष से पूरा मार्ग गूंज उठा। उक्त अवसर पर जोबरइया स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विराट श्री रुद्र ...