मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में शुक्रवार को नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन एमआईटी के मैकेनिकल ब्रांच और इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के एमआईटीएम चैप्टर और भारतीय शिक्षण मंडल उत्तर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य वक्ता कानपुर के मिलिट्री साइंस के प्रोफेसर और भारतीय शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं और इसके सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि आपका शोध कार्य आपके समाज में योगदान देना चाहिए। अजीत कुमार (अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार प्रांत), राजकुमार जोशी (उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार प्रांत), विजय कुमार शर्मा (व्यवस्था प्रमुख भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार ...