दरभंगा, दिसम्बर 28 -- दरभंगा ग्रामीण विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल ने शनिवार को मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शोध संस्थान एवं वार्ड सात में निर्माणाधीन पानी टंकी के कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। विधायक ने कहा कि मिथिला की सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत में इस संस्थान का बड़ा महत्व है, इसलिए यहां हो रहे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं संस्थान की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि जलापूर्ति से जुड़ी यह परियोजना क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसकी मजबूती और तकनीक में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लंबित ...