छपरा, सितम्बर 11 -- छपरा, एक संवाददाता। शोध विद्यार्थी संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विवि के गेट पर चौथे दिन भी धरना देकर विरोध जताया। संगठन के सदस्य छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति से वार्ता कर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत थे। लेकिन कुलपति वार्ता के लिए उपलब्ध नहीं हुए। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलसचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी वार्ता के लिए आए। वार्ता शांतिपूर्ण माहौल में चली ।परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक मिश्रा, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रो. राणा विक्रम सिंह, दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. अजीत तिवारी, प्रो. शमी अहमद सहित अनेक लोग शामिल थे। संगठन की ओर से विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ की जा रही अनदेखी, शोषण, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ किया गया है।छात्रों का आरोप है कि विश्...