चित्रकूट, दिसम्बर 24 -- चित्रकूट। संवाददाता ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विषय से शोध अध्ययन कर रही शोधार्थी प्रियदर्शिका रानी को अंर्तराष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शोधार्थी की शोध निर्देशिका एवं पर्यावरण और ऊर्जा विभाग की अध्यक्ष प्रो साधना चौरसिया ने बताया कि इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में दो दिवसीय डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय अयोध्या में आयोजित हुआ। जिसमें शोधार्थी प्रियदर्शिका रानी ने चित्रकूट के औषधीय पौधों पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रियदर्शिका रानी को यह अवॉर्ड डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय ने प्रदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...