जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता टीडी पीजी कालेज के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से कालेज के सेमिनार हाल में रविवार को डीआरसी की बैठक हुई। इसका उद्देश्य शोध कार्यों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना एवं अकादमिक विमर्श को प्रोत्साहित करना था। बाह्य परीक्षक काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने महत्वपूर्ण सुझावों से बैठक को दिशा प्रदान की। बैठक में कालेज के प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह तथा मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय शिक्षक संघ डॉ.जेपी सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कहा कि विभाग के शैक्षणिक एवं शोधात्मक विकास की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी। शोधार्थियों ने अपने अपने सिनॉप्सिस को पीपीटी के माध्यम से सेमिनार हाल में प्रस्तुत कि...