पीलीभीत, अगस्त 27 -- गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पिछले दिनों हुए निधन के उपरांत दिवंगतों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की। साथ ही ढ़ांढ़स बंधाया। शहर के मोहल्ला इंनायत गंज निवासी अधिवक्ता राकेश नाथ के आवास पर पहुंचे राज्यमंत्री ने उनकी पत्नी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। बाद में देश नगर निवासी जितेन्द्र राजपूत के पिता के निधन पर, मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी राजेश के पिता के निधन पर, मोहल्ला सुनगढी निवासी विक्की लोधी के पिता के निधन पर शोक ज्ञापित किया। साथ ही मोहल्ला सुनगढी, बल्लभ नगर कालोनी, कुंवरगढ़, छतरी चौराहा, मोहल्ला मोहतशिम खां और दलेलगंज में शोक संतृत्व परिजनों से मुलाकात कर उनकों सांत्वना दी। बल्लभ नगर कालोनी में डा.पीआर अवस्थी के आवास पर पहुंच कर उनका हाल चाल जाना और स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी हि...