पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया। नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने शुक्रवार को दो अलग-अलग शोक संतप्त परिवारों के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले उपमहापौर भोगा करियात पंचायत के भटगामा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने जनसंघ काल से जुड़े, समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ता लक्ष्मी प्रसाद पोद्दार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इसके बाद उपमहापौर गौरा पंचायत के छोटकी मझुआ गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने कमलदेव ऋषि की धर्मपत्नी सीता देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। उपमहापौर ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाज और संगठन दोनों परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...