मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भारतीय रेडक्रास सोसाइटी मुंगेर शाखा के वरिष्ठ सदस्य सह कार्यकारिणी सदस्य नरेश मोहन झा के निधन पर शुक्रवार को पीपलपांती रोड स्थित रेडक्रास सोसाइटी के कार्यालय सभागार में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान रेडक्रास मुंगेर शाखा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संस्था के चेयरमैन डा.सुधीर कुमार ने कहा कि रेडक्रास के आजीवन सदस्य सहकार्यकारिणी सदस्य नरेश मोहन झा का निधन 07 अक्टूबर 25 को हो गया। वे समाजसेवी और मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने लम्बे समय तक रेडक्रास से जुड़कर निस्वार्थ भाव से सेवा दी। मौके पर रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संतोष अग्रवाल, रविशंकर पप्पू,...