जौनपुर, दिसम्बर 25 -- गौराबादशाहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई गौराबादशाहपुर की शोकसभा बुधवार को अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कस्बा स्थित एक हाल में हुई। इसमें व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु के बड़े भाई अधिवक्ता सूर्यभान सिंह लाले के निधन पर शोक व्यक्त करते श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। शोकसभा में सुजीत जायसवाल, सतीश साहू, मुहम्मद इकराम अंसारी, मो. तौफीक, अमीक अंसारी, कलीमुल्लाह अंसारी, आफताब अन्य रहे। सौ मरीजों का हुआ पंजीकरण नौपेड़वा। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी की ओर से बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सद्दूपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग सौ मरीजों का पंजीयन, आई ड्रॉप एवं अन...