नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी कर रहे सलमान अली आगा पर गुस्सा जाहिर किया। शोएब अख्तर ने सलमान अली आगा को गुस्से में आइंस्टीन बताया, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में बड़ी गलती की थी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए उनको गेंदबाजी चुननी चाहिए थी। ये कहना है शोएब अख्तर का, जिन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। पाकिस्तान की टीम 127 रन 9 विकेट खोकर 20 ओवर में बना पाई। भारत ने 16वें ओवर में ही 128 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के आगे बेदम नजर आए। कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट निकाले। दुबई की पिच स्पिनरों...