संभल, जून 1 -- थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन कच्चे इलाके में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से हैंडीक्राफ्ट कारखाने में अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने से कारखाने के मालिक फैजान सहित दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। सरायतरीन के मोहल्ला कच्चे इलाके निवासी फैजान का मोहल्ले में ही हैंडीक्राफ्ट का कारखाना है। जिसमें केमिकल द्वारा वर्तन बनाये जाते हैं। जिसमें रोज की तरह मजदूर काम कर रहे थे। शनिवार की सुबह आचनक से बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलकर केमिकल पर गिर गई। जिससे तेज से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कारखाने में मौजूद फैजान, नूर पुत्र मेहंदी हसन और जैद पुत्र सला...