मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बाबूबरही। भूपट्टी पंचायत की वार्ड आठ अंतर्गत बलिराजपुर बभनटोली गांव में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार के एस्बेस्टस नुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों से घर में रखे सामान, बाइक, दुधारू भैंस सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। अग्नि कांड में 50 हजार रुपये मूल्य की एक दुधारू भैंस और दो माह का बछड़ा आग की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी शैलेश कुमार ने स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। आगे की कार्रवाई की मांग की है।...